प्रस्तुत नाटक "अंधेर नगरी चौपट राजा" बहुत ही प्रसिद्ध नाटक है । इस नाटक को कुछ वर्ष पहले मैंने कक्षा छ: और दस के छात्र -छात्राओं के साथ किया था । इस नाटक को करने में मेरे सहकर्मी अरुण कुमार ने मेरी मदद की थी । मुझे याद है कि इस नाटक को करते समय कक्षा दस के छात्र -छात्राओं ने बहुत ही रूचि ली जबकि उन्होंने केवल एक ही दृश्य दूसरा अंक किया था पर उसमें भी जान डाल दी थी । यह नाटक हमने स्कूल के मेले में किया था । सभी दर्शकों ने भी इस नाटक का पूर्ण आनंद लिया ।
SIMPLE VERSION ONE
SIMPLE VERSION TWO
No comments:
Post a Comment