Sunday 24 April 2016

मिठाई वाला/ Mithai Wala story written by Bhagwaticharan Vajpayee as a play

हमेशा ही कक्षा दस मौखिक परियोजना के रूप में कोई न कोई नाटक अभिनीत करती है या किसी कविता का वाचन करती है । कई बार छात्र-छात्राएँ पढ़ी हुई कहानी को नाटक के रूप में स्वयं बदल कर अभिनीत करते हैं । या, फिर किसी कहानी के किसी एक भाग को एक दृश्य के रूप में अभिनीत करते हैं । यहाँ इसी तरह "मिठाई वाला" कहानी को छात्र-छात्राओं ने पहले नाटक के रूप में लिखा और फिर इसे अभिनीत भी किया है । आशा है कि आप को छात्र-छात्राओं का यह प्रयास पसंद आएगा । 









No comments:

Post a Comment