Sunday 24 April 2016

छुटकी गिलहरी/ Chutki Gilaheri/ Small Squirrel - A long poem in Hindi

प्रस्तुत कविता "छुटकी गिलहरी" मैंने कक्षा छ: के छात्र-छात्राओं के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम में की । छात्र-छात्राओं ने इस कविता का हाव -भाव के साथ वाचन कर सबका मन मोह लिया । इस कविता को नाट्य रूप में भी प्रस्तुत किया जा सकता है अथवा कविता के कुछ अंश संवाद रूप में और कुछ कविता के रूप में ही रखकर प्रस्तुत करना । ऐसा ही मैंने किया था । आशा है कि आप सब के लिए यह कविता उपयोगी होगी । केवल पढ़कर भी इस कविता का आनंद ले सकते हैं । इस कविता का संदेश भी बहुत ही अच्छा है । 











No comments:

Post a Comment