Sunday 24 April 2016

दादी की सेना/ Dadi Ki Sena ( A long Poem)

प्रस्तुत कविता "दादी की सेना" भी बहुत ही रुचिकर है क्योंकि पूरा भारत मानो आँखों के सामने आ खड़ा होता है । इसे मैंने अपनी सहकर्मी श्रीमती भारती बालकृष्ण के साथ प्रस्तुत किया था । उन्होंने इस कविता को बच्चों को गाने के रूप में सिखाया और मैंने उनसे अभिनीत कराया । कक्षा तीन के बच्चों के साथ इसे किया था । बहुत ही सुखद अनुभव रहा । आशा है कि आपको भी यह कविता आकर्षित करेगी । और, साथ में उपयोगी भी होगी। 









1 comment:

  1. @Meenal - what is the name of the book which had this poem?

    ReplyDelete