यह नाटिकाएँ छात्र-छात्राओं ने कक्षा नौ में विभिन्न कहानियाँ "काकी" "अपना-अपना भाग्य " और "जामुन का पेड़ " को पढ़कर इस साल यानि कि २०१७ में लिखी थी । कक्षा दस की मौखिक परियोजना के लिए छात्रों ने इस कहानी को इस नाटिका के रूप में लिखा और फिर उसे प्रार्थना सभा में अभिनीत किया । इस तरह की क्रियाओं को छात्र-छात्राओं की सृजनात्मक योग्यता को बढ़ाने के लिए किया जाता है । ऐसी क्रियाओं से छात्र-छात्राओं का आत्मविश्वास बढ़ता है ।
अपना -अपना भाग्य
जामुन का पेड़
काकी
No comments:
Post a Comment