Saturday, 7 November 2015

कहावत पर नाटक/ Proverb play in poem form as a collection



मित्रों , मुझे हमेशा से ही कविताओं से प्यार रहा है और यदि नाटक कविता के रूप में हो तो मेरे मन को भा जाता है । यह नाटक "कहावत पर नाटक" मुझे बहुत ही अच्छा लगा । इस नाटक के कथानक में कहावतों को समझाने के लिए कविता के द्वारा अर्थ समझाया गया है । नाटककार ने सुन्दर शब्दों में और कविता के रूप में अर्थ को बड़े ही मोहक तरीके से समझाया है ।






1 comment:

  1. एक से बढ़कर एक ...
    बहुत ही रोचक प्रस्तुति

    ReplyDelete