Saturday, 7 November 2015
Tuesday, 3 November 2015
ऋतु संहार/ Ritu Sanhaar (Kaalidas) translated in Hindi by Muralidhar Kamalakaant
मित्रों , मुझे हमेशा से ही कविताओं से प्यार रहा है और यदि नाटक कविता के रूप में हो तो मेरे मन को भा जाता है । यह नाटक "ऋतु संहार" मैंने कक्षा आठ के छात्र -छात्राओं के साथ एसेम्बली प्रस्तुतीकरण के लिए किया । सभी को यह नाटक बहुत ही अच्छा लगा । इस नाटक के कथानक में गर्मी के संहार के बाद वर्षा ऋतु का आगमन बड़ा ही सुहाना लगता है । नाटककार ने सुन्दर शब्दों में और कविता के रूप में अपनी बात मोहक तरीके से सामने रखी है ।
दम का बकरा/ Dam Kaa Bakra in HINDI ( From Collection)
मित्रों, यह नाटक "दम का बकरा" जब मैं बरहा सॉफ्टवेयर में काम कर रही थी तब मुझे वहीं से यह प्राप्त हुआ । मुझे अच्छा लगा तो मैंने आप सब के साथ बांटने के लिए यहाँ प्रकाशित कर दिया । खेद है कि इस नाटक के नाटककार की कोई जानकारी मुझे नहीं है । पर इस नाटक का कथानक बहुत ही मज़ेदार है । मैं अभी तक इस नाटक को किसी भी समूह के साथ नहीं कर पाई पर कोई भी इस नाटक को १५ वर्ष से अधिक छात्र-छात्राओं के साथ कर सकता है । आशा है कि मेरे नाटक -संग्रहण में से यह नाटक भी आप लोगों के लिए उपयोगी होगा ।
Subscribe to:
Posts (Atom)