Sunday, 10 December 2017

NAYA RASTA NOVEL WRITTEN BY SUSHMA AGARWAL as a play written by Class X students as oral project



यह नाटिका  छात्र-छात्राओं ने कक्षा नौ में विभिन्न  कहानियाँ "नया रास्ता " उपन्यास को  पढ़कर इस साल यानि कि २०१७ में  लिखी थी ।  कक्षा दस की  मौखिक परियोजना के लिए छात्रों  ने इस कहानी  को इस नाटिका के रूप में लिखा और फिर उसे प्रार्थना सभा में अभिनीत किया । इस तरह की क्रियाओं को छात्र-छात्राओं की सृजनात्मक योग्यता को बढ़ाने के लिए किया जाता है । ऐसी क्रियाओं से छात्र-छात्राओं का आत्मविश्वास बढ़ता है । खेद की बात यह है कि यह नाटिका लिखने के बाद इसे छात्र व् छात्रायें किसी कारणवश अभिनीत न कर पाए | मुझे विश्वास है कि छात्र ,छात्राओं और अध्यापकों के लिए यह विषय -सामग्री उपयोगी होगी | इस उपन्यास में २६ अध्याय हैं , जब कि नाटिका में २३ अध्याय या दृश्य  हैं | सभी क्रम से यहाँ प्रस्तुत हैं -